कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे वापस लेना पार्टी का आतंरिक मामला : भजनलाल जाटव

जयपुर। राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव ने गत 25 सिंतबर को कांग्रेस एवं उसके समर्थित विधायकों के सामूहिक इस्तीफे देने के तीन महीने बाद हाल में इस्तीफे वापस लेने को इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया है।

जाटव ने राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड मुख्यालय परिसर में सोलर प्लांट, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, फास्ट टैग कमाण्ड सेंटर एनएबीएल अनुमोदित गुण नियंत्रण प्रयोगशाला के लोकार्पण के बाद मीडिया से बातचीत में सवाल के जवाब कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है।

जिस मांग पर विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया, क्या वह मांग पूरी हो गई और इस कारण इस्तीफे वापस लिए जा रहे है के सवाल पर जाटव ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि सामूहिक रुप से कोई फैसला हुआ, तभी तो इस्तीफे वापस हुए हैं।

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के बयान कि इस्तीफे पर फैसला करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष को होता है और उसे वापस नहीं लिया जा सकता को लेकर किए गए सवाल पर जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता नेतागिरी चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं जबकि उनके आपसे में ही तालमेल नहीं है।

उन्होंने कहा कि भाजपा हर चुनाव में विफल साबित हुई हैं, वह नगर निगम, पंचायत राज चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में असफल रही है और उसके प्रदेश अध्यक्ष भी असफल रहे हैं।