भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रूपाहेली गांव में देर रात एक महिला ने अपनी सास और दो महीने के नवजात बेटे पर चाकू से हमला करके खुद की हाथों की नसें काट लीं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
महिला के पति राजू जाट ने पुलिस को बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उसने पूजा से नाता विवाह किया था। पूजा कुछ दिनों से अजीब तरह की हरकतें कर रही थी। उसे चिकित्सक को भी दिखाया, लेकिन चिकित्सक ने उसे किसी भी प्रकार की बीमारी होने से मना कर दिया। शनिवार को भी पूजा ने ऐसी ही हरकतें की। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाकर जांच कराई गयी और रविवार सुबह उसे दोबारा दिखाना था।
राजू ने बताया कि रात को पूजा अपनी सास के कमरे में ही सो गई। देर रात परिवार के सोने के बाद पूजा ने गोरी (45) पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। इसके बाद पूजा ने अपने दो महीने के पुत्र जसवंत पर भी चाकू से हमला किया, जिससे वह भी घायल हो गया।
राजू ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने के बाद पूजा ने खुद ही अपने हाथ की चाकू से नसें काट ली। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जख्मी गौरी देवी अपनी और पोते की हालत देखकर चीखती चिल्लाती रही और किसी तरह गोरी ने दरवाजा खोला। इसके बाद पड़ोस के लोगों ने अथक प्रयास कर पूजा से चाकू छीना।
घटना के बाद तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां सास बहू की हालत गंभीर होने से दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया। गौरी और पूजा का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।