लखनऊ। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट के 20वें दिन सोमवार को लखनऊ में डॉ शाहीन के घर एनआईए ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने शाहीन के पिता सहित भाइयों से भी पूछताछ की। इस दौरान एनआईए की टीम ने डिजिटल सामग्री सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं को कब्जे में ले लिया। छापेमारी के वक्त टीम के साथ यूपी एटीएस भी मौजूद रही।
एनआईए की टीमें सोमवार को कैसरबाग स्थित कंधारी बाजार में शाहीन के पिता के घर और मड़ियांव में भाई परवेज के आवास पर भी पहुंचीं। इससे पहले 11 नवंबर को भी जम्मू कश्मीर पुलिस और एटीएस ने वहीं छापेमारी की थी।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए अधिकारियों ने शाहीन के पिता सईद अंसारी और बड़े भाई परवेज से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। टीम सुबह 9:30 बजे घर पहुंची और लगभग 11:42 बजे बाहर निकली। इस दौरान घर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई।
इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए मोहल्ले की गली में पुलिस ने बैरिकेटिंग करके आवागमन लगभग रोक दिया था। जबकि अधिकारियों ने घर के भीतर जाकर कई कमरों की गहन तलाशी ली।
शाहीन के पिता सईद अंसारी का कहना है कि उन्हें अब भी भरोसा नहीं होता कि उनकी बेटी किसी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल हो सकती है। दोबारा छापेमारी के बाद परिवार में तनाव और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि डॉ. शाहीन के परिवार से पूछताछ का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस भी शाहीन के घर पर जानकारी जुटा चुकी हैं। मुख्य आरोपी मुज्जमिल से निकाह की बात सामने आने के बाद से ही एजेंसियां शाहीन की भूमिका को लेकर सतर्क हो गई थीं।



