दिया कुमारी ने की भीलवाड़ा में विभिन्न कार्यों की समीक्षा

भीलवाड़ा। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की गहनता से समीक्षा की।

बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चल रहे कार्यों की जानकारी ली और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय में पूरे किए जाएं, पर्यटन से जुड़े विकास कार्यों को गति दी जाए और महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाएँ धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हों।

बैठक में दिया कुमारी ने पीडब्ल्यूडी से जुड़ी शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिये कि गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से कार्य नहीं करने वाले लापरवाह ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर स्वयं निगरानी करें।

इस अवसर उन्होंने पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए नवाचार की सराहना करते हुए बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर जिले की 51 सड़कों की चयनित छात्रों से सगुनी यात्रा के माध्यम से गुणवत्ता जांच करवाई गई। इसमें 45 सड़कें उत्तम एवं छह सड़कें मध्यम गुणवत्ता वाली पाई गईं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिलान्यास एवं उद्घाटन संबंधी सूचनाएं समय पर जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाएं और आमजन से सीधा संवाद बनाए रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने विभागवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर उप मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक कार्यप्रणाली की सराहना की और कहा कि निरंतर समीक्षा एवं समयबद्ध क्रियान्वयन से आमजन का विश्वास और मजबूत होगा।

इससे पहले उपखंड कार्यालय परिसर पहुंचने पर पुलिस दल ने उपमुख्यमंत्री को सलामी दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यालय परिसर क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।