अजमेर से आबूरोड तक इन 8 स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर के लिए 8 करोड़ स्वीकृत

अजमेर से आबूरोड तक 8 स्टेशनों पर लगेंगे एसकेलेटर।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अजमेर से लेकर आबूरोड तक 7 स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगवाने की स्वीकृति प्रदान की है। इनका इंस्टालेशन और रखरखाव की जिम्मेदारी नार्थ वेस्टर्न रेलवे मंडल को उठानी होगी।
-ये स्टेशन है शामिल
इस पत्र की प्रतिलिपि रेलवे की पिंडवाड़ा क्षेत्र में सुविधाओं के लिए सालों से संघर्षरत काशीराम रावल के पास भी आई है उन्होंने ही ये जानकारी साझा की।डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएफसीसीआईएल) की ओर से जनरल मैनेजर बृजलाल द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर के इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग शाखा के डिविजनल इंजीनियर को लिखे पत्र में बताया गया है कि मदार जं, दौराई जं, मारवाड़ जं, रानी, फालना, पिंड़वाडा़, जवाँई बाँध और आबुरोड़ रेलवे स्टेशनो पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने की सशर्त स्वीकृति प्रदान की है।  सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इसमें राजस्थान।में मुख्यमंत्री पद की दावेदार माने जाने वाली राजसमंद की सांसद दिया कुमारी के संसदीय क्षेत्र के सबसे बड़े शहर ब्यावर रेलवे स्टेशन का नाम शामिल नहीं है।
– इतनी राशि स्वीकृत
डीएफसीसीआईएल के द्वारा अजमेर अजमेर को इसके लिए 8 करोड़ 39 लाख 10 हजार 278 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे उक्त स्टेशनों पर 10 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट स्थापित करनी हैं। इसके लिए स्थानों का चयन अजमेर डिवीजन ही करेगा।

इस पत्र में स्प्ष्ट उल्लेख है कि क्योंकि इन स्टेशनों पर डीएफसीआईएल का कोई ऐसा एक्सपर्ट नहीं है जो इन लिफ्टों का एस्टेब्लिशमेंट और रखरखाव कर सके इसलिए ये काम नार्थ वेस्टर्न रेलवे के अजमेर डिवीजन को ही करना