भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में नगर विकास न्यास द्वारा 16 अक्टूबर को निकाली गई भूखंडों की ई-लॉटरी में सामने आयी कथित अनियमितताओं एवं भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों का जिला प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है।
कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने इस संबंध में गुरुवार को जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत मांगों एवं आमजन की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि ई-लॉटरी प्रक्रिया में मिली सभी शिकायतों की बारीकी से और पारदर्शी जांच कराई जाएगी, ताकि किसी भी पात्र आवेदक के साथ अन्याय न हो।
संधू ने प्राप्त तकनीकी शिकायत के संबंध में अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में तकनीकी समिति गठित की जिसमें सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला सूचना अधिकारी एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक सदस्य होंगे। यह समिति प्राप्त शिकायतों की विस्तृत जांच करके कलेक्टर को संपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्रवाई शीघ्र प्रारंभ की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने आमजन की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष शिकायत कक्ष स्थापित करने की मांग रखी, जहां आवेदक अपनी आपत्तियां और शिकायतें दर्ज करा सकें। इस पर संधू ने जनप्रतिनिधियों की विभिन्न मांगों के प्रति गंभीरतापूर्वक विचार करके निर्णय लेने का आश्वासन दिया।