शिक्षा मंत्री ने धौलपुर की स्कूली छात्रा से अश्लील हरकत करने के आरोपी संविदा शिक्षक को हटाने के दिए निर्देश

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने एक स्कूली छात्रा से ट्यूशन पर अश्लील हरकत करने के आरोपी संविदा शिक्षक को तत्काल नौकरी से हटाने के निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) सीताराम जाट को निर्देश दिए हैं।

आधिकारिक सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि मासूम बालिका के परिजनों ने शिक्षा मंत्री के जयपुर स्थित आवास पर पहुंचकर भेंट की और पूरी घटना बताई। इस पर दिलावर ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जाट को दिए।

उल्लेखनीय है कि उच्च प्राथमिक किड्स पब्लिक स्कूल बरौली, जिला धौलपुर की छात्रा इसी विद्यालय में स्कूल के बाद शाम पांच बजे ट्यूशन पढ़ने जाती है। विद्यालय के अध्यापक आरोपी राजेंद्र शर्मा उसे ट्यूशन पढ़ाता था। चार अगस्त को शाम काे ट्यूशन पढ़ने गई बालिका को शिक्षक ने रोक लिया और बच्ची से अश्लील हरकत की और बच्ची को घर पर परिजनों से कुछ भी नहीं बताने के लिए धमकाया।

परिजनों ने पुलिस थाने में मामले की प्राथमिकी सरमथुरा थाने में दर्ज करवाई है। परंतु पुलिस द्वारा आरोपी अध्यापक के खिलाफ एक महीना बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर दिलावर ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक सीताराम जाट को उक्त अपराधी शिक्षक को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक को अपराधी को गिरफ्तार करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।