जोधपुर में प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक 2000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

जोधपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जोधपुर जिले में सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक को बीएड इंटरशिप प्रमाण पत्र देने की एवज में में दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जोधपुर इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि बीएड इंटरशिप प्रमाण पत्र देने की एवजमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंधार ढाणा, मथानिया के प्रधानाध्यापक मनोहर सिंह दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।

इस पर एसीबी की टीम ने सत्यापन के बाद परिवादी से दो हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मनोहर सिंह एवं अध्यापक सांवरमल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के उपमहानिरीक्षक हरेन्द्र महावर के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।