आगरा में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, महिला और उसका साथी अरेस्ट

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के कमला नगर में पुलिस ने मंगलवार को हनी ट्रैप गैंग का खुलासा करते हुए एक महिला और उसके साथी गणेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई महिला मोबाइल पर कॉल से मीठी-मीठी बात करके लोगों को अपने जाल में फंसाती थी। जाल में फंसे व्यक्ति को मुलाकात के दौरान महिला नशीला पदार्थ खिलाकर या पिलाकर बेहोश कर देती थी, उसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो शूट कर लेती थी।

महिला के पुरुष साथी उसी वीडियो और फोटो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित व्यक्ति को ब्लैक मेल करके रुपयों की वसूली करते थे। अभी पुलिस ने एक महिला और उसके साथी गणेश को जेल भेजा है जबकि इस गैंग के तीन सदस्य रियाज, प्रवेंद्र और प्रवेश अभी फरार हैं। एक आरोपी रियाज खुद को पुलिस कर्मी भी बताता है।

पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को एक महिला की मिस कॉल कमला नगर निवासी एक युवक के पास आई। पीड़ित युवक ने वापस कॉल किया तो महिला ने कॉल को उठाया। महिला ने पीड़ित युवक से मीठी मीठी बातें की तो युवक उसके जाल में फंस गया। कई दिनों की बातचीत के बाद महिला ने युवक से मिलने के लिए बुलाया।

मिलने के बाद दोनों लोग एक होटल में गए और वहां पर कोल ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर बेहोश कर दिया। महिला और उसके साथियों ने युवक के अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल न करने के एवज में रुपयों की मांग करने लगी। रुपए की मांग आने पर युवक ने पुलिस में शिकायत कर दर्ज करवा दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद इस गैंग का खुलासा कर दिया। इस गैंग ने कई लोगों को ब्लैकमेल करके रुपयों की वसूली की है।