श्रीपिंजरापोल गौशाला में सैकड़ों गोभक्तों ने की सफाई

जयपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान में मंदिरों के साथ रविवार को प्रदेश की गौशालाओं की भी सफाई के लिए अभियान चलाया गया।

इस कार्य की पहल करने वाले भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संरक्षक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि रविवार को श्रीपिंजरापोल गौशाला से सफ़ाई अभियान की शुरूआत हुई। तीन घण्टे तक चले सफाई अभियान में करीब सौ से अधिक गौभक्तों ने गौशाला परिसर में बिखरे प्लास्टिक के कचरे एवं गंदगी की साफ-सफाई की। शाम को गौशाला परिसर में रोशनी की गई।

गौशाला समिति के अध्यक्ष राधेश्याम विजवर्गिया ने बताया कि सेवा कार्य में शिवरतन चितलांगिया व हेनिमैन चेरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने साफ़ सफ़ाई की ।

डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जयपुर ज़िले की 35 गौशालाओं में रविवार को सफ़ाई अभियान चलाया गया। श्री पिंजरापोल गौशाला में यह सफ़ाई अभियान आगामी 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा।