श्रीगंगानगर में अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की गला घोंटकर हत्या

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महिला की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए मृतका के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि पूजा उर्फ बबली (45) की हत्या उसके पति छिंद्रपाल धाणक ने ही गला घोंटकर की थी। आरोपी के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे, जिसका विरोध करने पर उसने पत्नी की जान ले ली और सुबूत मिटाने के लिए शव डिग्गी में डाल दिया।

उन्होंने बताया कि आठ दिसम्बर को शाम करीब छह बजे छिंद्रपाल और पूजा के बीच एक महिला को लेकर तीखी बहस और झगड़ा हुआ। घर पर उस समय कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। झगड़े के दौरान छिंद्रपाल ने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी और शव आंगन में बनी पानी की डिग्गी में फेंक दिया।

डा़ॅ दुहन ने बताया कि हालांकि छिंद्रपाल ने इसे आत्महत्या बताया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटना बताया गया। उल्लेखनीय है कि आठ दिसम्बर को घर में बनी पानी की डिग्गी में पूजा का शव बरामद हुआ था।