झालावाड़ नगर परिषद सभापति के लिए रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक, निजी व्यक्ति अरेस्ट

झालावाड़। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने नगर परिषद झालावाड़ में कनिष्ठ सहायक और एक निजी व्यक्ति को सभापति के लिये 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि ब्यूरो की झालावाड़ चौकी में परिवादी ने शिकायत की थी कि मुंडेरी गांव में उसकी भूमि के परिवर्तन पट्टा फाइल नगर परिषद झालावाड़ में चार वर्षों से लम्बित है। उस पर पट्टा जारी करने के लिए हस्ताक्षर करने की एवज में सभापति संजय शुक्ला उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उसने कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां से मिलने के लिए बोला है। जिसने एक निजी व्यक्ति को रिश्वत की राशि सौंपने को कहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद झालावाड़ चौकी में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ प्रेरणा शेखावत के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर आकाश कलोसियां और एक निजी व्यक्ति अजय कुमार को झालावाड़ नगर परिषद के सभापति के लिए परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो की आगे की कार्रवाई जारी है।