गोवा के सनातन आश्रम पहुंचे कोटा के उद्योगपति ताराचंद गोयल; आध्यात्मिक शोध की सराहना की

1

कोटा/रामनाथी (गोवा)। कोटा के गोयल प्रोटीन्स के ताराचंद गोयल ने हाल ही में गोवा के रामनाथी स्थित सनातन आश्रम की सदिच्छा भेंट की। वे लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नाते संगठन की बैठक हेतु गोवा पधारे थे। आश्रम आगमन पर उन्होंने वहां के व्यवस्थापकों से आत्मीय भेंट कर आश्रम की गतिविधियों, व्यवस्थाओं एवं सनातन संस्कृति के संरक्षण से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

इस अवसर पर उनके साथ पंचकुला (हरियाणा) से रमाकांत, देहरादून (उत्तराखंड) से उद्यमी कैलाश मैलाना और हिंदू जनजागृति समिति के मध्यप्रदेश-राजस्थान समन्वयक आनंद जाखोटिया भी उपस्थित थे। सनातन प्रभात के विक्रम डोंगरे ने अतिथियों को आश्रम में चल रहे राष्ट्र एवं धर्म प्रसार के कार्यों की जानकारी दी।

आध्यात्मिक शोध और स्वभावदोष निर्मूलन की सराहना गोयल और अन्य अतिथियों ने अध्यात्म, आध्यात्मिक शोध (Research) तथा स्वभावदोष एवं अहं निर्मूलन प्रक्रिया के विषय में विशेष रुचि दिखाई। गोयल ने आश्रम में अनुशासन और साधकों द्वारा अपनी त्रुटियों को फलक (Board) पर लिखने की पारदर्शी पद्धति की सराहना करते हुए, अपने जीवन के आध्यात्मिक अनुभव साझा किए।

सनातन संस्था का कार्य अद्वितीय

ताराचंद गोयल अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सनातन परंपराएं समाज को संस्कार, संयम और सेवा की दिशा देती हैं। जहां संघ जैसे विभिन्न संगठन हिंदू समाज को संगठित करने के लिए कार्यरत हैं, वहीं सनातन संस्था देश को सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्तर पर आगे ले जाने का अत्यंत आवश्यक कार्य कर रही है। यह एक ऐसा अद्वितीय कार्य है जिसे अन्य कोई नहीं कर रहा।

इस अवसर पर सनातन के संत पूजनीय पृथ्वीराज हजारे ने अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत व सम्मान किया। भेंट के दौरान आध्यात्मिक वातावरण में सौहार्दपूर्ण संवाद हुआ और भविष्य में सनातन मूल्यों के प्रचार–प्रसार हेतु सहयोग पर भी विचार विमर्श किया गया।