साहित्यकार डॉ सुरेश बबलानी की पुस्तक ’16 मील’ का विमोचन

अजमेर। अजमेर के जाने-माने सिंधी हिंदी के साहित्यकार डॉ सुरेश बबलानी की सिंधी शोध निबंधों की पुस्तक ’16 मील’ का विमोचन रविवार को सिंधी संगीत समिति की ओर से जवाहर रंगमंच आयोजित समारोह में राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के उपाध्यक्ष मोहन मेघानी एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी की उपस्थिति में हुआ।

पुस्तक के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बबलानी ने बताया कि इस पुस्तक में उनके द्वारा शोध आधारित 16 निबंध सम्मिलित किए गए हैं जो भारत में साहित्य अकादमी एवं अन्य संस्थाओं के द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में प्रस्तुत किए गए थे।

उन्होंने बताया कि इसमें भारत के सिंध प्रांत के वीरों से लेकर स्वतंत्रता सेनानी के व्यक्तित्व और नाटक के इतिहास पर शोध निबंध लिखे गए हैं। जिनका संकलन कर यह पुस्तक प्रकाशित की गई है। पुस्तक के प्रकाशन में राजस्थान सिंधी अकादमी का आंशिक आर्थिक सहयोग भी मिला है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के पूर्व निदेशक डॉ प्रताप पिंजनी, डॉक्टर कमला गोक्लानी, पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंधी, राष्ट्रीय सिंधी विकास परिषद के सदस्य मनीष देवनानी, नगर निगम के पार्षद रमेश चेलानी, दीपेंद्र लालवानी, जयकिशन परवानी, सतगुरु ग्रुप के राजा थारवानी, नरेश रावलानी समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इस अवसर पर किशनगढ़ सिंधी पंचायत के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने उपाध्यक्ष मोहन मेंघानी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। बबलानी ने बताया कि यह उनकी 31वीं पुस्तक प्रकाशित हुई है। अभी उनकी तीन पुस्तकें जिसमें एक कहानी संग्रह एवं दो भागों में सिंधी नाटक का इतिहास भी प्रकाशित होने वाला है। नाटक का इतिहास संघ लोक सेवा आयोग के छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी पुस्तक है।