बहुत हो गई महंगाई की मार अब बाहर करो मोदी सरकार : रामचंद्र चौधरी

अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर मांगा समर्थन
अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि बहुत हो गई महंगाई की मार अब मोदी सरकार को उखाड फेंकने का समय आ गया है। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने शुक्रवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो और व्यापक जनसंपर्क के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पांच न्याय पत्र एवं 25 गारंटी से देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में केसरगंज सर्कल से सघन जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया। सीताराम बाजार, डिग्गी चौक, प्लाजा रोड, कवंडसपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, लक्ष्मी चौक, नया बाजार, चूड़ी बाजार, खाईलैंड मार्केट, आगरा गेट, महावीर सर्किल, गुरुद्वारा गंज, कमला बावड़ी, नागफनी चौराहा, प्रेम नगर, काली मंदिर, आना सागर पुलिस चौकी, महावीर कॉलोनी, रामनगर, पंचोली चौराहा, मित्तल हॉस्पिटल, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर, आना सागर सर्कुलर रोड, चौपाटी, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, चुंगी चौकी, लोहा खान, भोपो का बाड़ा, मीरशाली से अंबेडकर सर्किल होते हुए अभियान राजहंस वाटिका पर समाप्त हुआ।

सघन जनसंपर्क अभियान में लोकसभा प्रत्याशी चौधरी का का कांग्रेसियों एवं आम जनता ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर व माल साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के साथ अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, देहात निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा, आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर, डॉ श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, द्रौपदी कोली, प्रताप यादव, शिवकुमार बंसल, डॉ संजय पुरोहित, अशोक बिंदल, रश्मी हिगोरानी, रेणु मेघवंशी, शैलेंद्र अग्रवाल, वाहिद खान, राजेंद्र नरचल, नितिन जैन, अनिता चौरसिया, हितेश्वरी टांक, मोहित मल्हौत्रा, अकित घारू सहित कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को विजय बनाने का आह्वान किया।

कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक

केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर आज अजमेर कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक का आयोजन कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी की सादात में किया गया। इसमें अजमेर लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौपी गई। इस अवसर पर प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा, प्रदेश सचिव मनीष सेन, लोकसभा प्रभारी सोशल मीडिया हनुमान शर्मा, पीयूष सुराणा, प्रेम सिंह गोड आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।