भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम न्यायालय ने एक किशोरी से दुष्कर्म करने के दोषी युवक को गुरुवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
विशिष्ट न्यायाधीश (पोक्सो एक) बालकृष्ण मिश्र ने अभियुक्त दिनेश कुमार (24) को किशोरी को जबरन घर से जयपुर ले जाने के बाद उससे दुष्कर्म करने का दोषी करार देते हुए उस पर कुल एक लाख 18 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।
मामले के अनुसार हनुमाननगर थाना क्षेत्र में मई 2023 में अभियुक्त दिनेश कुमार किशोरी को जबरन घर से जयपुर ले गया था, जहां उससे दुष्कर्म किया।
बोलेरो की टक्कर से एक युवक की मौत, एक घायल
भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बोलेरो कैम्पर की टक्कर लगने से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सुबह करीब सवा नौ बजे रिंग रोड स्थित बीड़ चौराहे पर बोलेरो कैम्पर ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इससे मुकेश (20) और राहुल शर्मा (25) गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां मुकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल राहुल को भर्ती करके उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।