जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पहली बार एक विधायक को बीस लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं।
एसीबी ने राजधानी जयपुर में रविवार को एमएलए क्वार्टर परिसर में बांसवाड़ा जिले में बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक जय कृष्ण पटेल को विधानसभा में उनके द्वारा लगाए गए प्रश्नों को वापस लेने की एवज में परिवादी से 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटेल भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के विधायक हैं।
एसीबी के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने गत चार अप्रैल को एसीबी में शिकायत की कि उनके पास खान हैं और विधायक खान से संबंधित विधानसभा में प्रश्न लगाया हैं और अब उसे वापस लेने के लिए उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। रिश्वत की मांग की शुरुआत तो दस करोड़ रुपए से हुई लेकिन बाद में टुकड़ों में ढाई करोड़ रुपए देना तय हुआ। एसीबी ने इसका सत्यापन कराया और आरोपी विधायक ने बांसवाड़ा में इससे पहले एक लाख रुपए पहले ही ले लिए थे।
इसके बाद शनिवार रात को फिर बात हुई रिश्वत की पहली किश्त के रुप में 20 लाख रुपए जयपुर में देना तय हुआ। हालांकि आरोपी यह रिश्वत बांसवाड़ा में लेना चाह रहा था लेकिन परिवादी ने कहा कि वह यह पैसे जयपुर में ही देगा। इस पर रविवार सुबह विधायक ने परिवादी को फोन किया और परिवादी के उनके एमएलए क्वार्टर पहुंचने पर पटेल ने उनसे 20 लाख रुपए की रिश्वत प्राप्त कर ली। विधायक ने रिश्वत की यह राशि लेकर उन्हें छुआ भी और बेग लेकर उसे रखने के लिए उठे और इस दौरान उन्होंने इन पैसों को अपने आदमी को पकड़ा दिए और वह लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि एसीबी टीम ने विधायक के हाथ धुलाने पर उन पर रंग आ जाने और अन्य सबूतों के आधार पर पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ जारी हैं। उन्होंने बताया कि विधायक ने माइंस से संबंधित तीन प्रश्न लगाए और परिवादी को बताया कि ऐसे विधानसभा में प्रश्न लगाए हैं और पैसे देने पर यह प्रश्न वापस ले लिए जाएंगे। मामला ढाई करोड़ रुपए में तय हुआ और टुकड़ों में पैसे लेकर जब ढाई करोड़ पूरे हो जाएंगे तो प्रश्न वापस ले लिए जाएंगे।
मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वत के रुप में लिए गए बीस लाख रुपए बरामद नहीं हुए हैं लेकिन उनके पास पुख्ता सबूत हैं और क्योंकि जब आरोपी एक विधायक हैं, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस मामले की जानकारी देने एवं उनकी सहमति के बाद पटेल को गिरफ्तार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि एमएलए क्वार्टर एवं आस पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जाएगा। उन्होंने बताया कि दिलचस्प हैं कि विधायक ने अपने क्षेत्र से हटकर सैकड़ों किलोमीटर दूर दूसरे क्षेत्र में स्थित माइंस के बारे में विधानसभा में प्रश्न लगाया हैं।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीबी की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। मामले में एसीबी द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।