संयम लोढ़ा ने सिरोही नगर परिषद में बांटे पट्टे

 

सिरोही नगर परिषद में प्रशासन शहर के संग शिविर में पट्टा वितरित करते विधायक संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहा कि सिरोही नगर चहुमुखी विकास की ओर बढ रहा है। सिरोही के विकास को लेकर मै दिन रात मेहनत कर रहा हूं। जब सिरोही में हो रहे कार्य दिखने लगे तो सिरोही की एक अलग रूप दिखेगा।

सिरोही में मिनी सचिवालय, नयी कोर्ट बिल्डिंग, टाउन हॉल, दो नये पुलिस थाने, शहीद स्मारक, विवेकानंद पार्क जैसे अनगिनत कार्य हो रहे है जिसके बाद सिरोही के विकास को चार चांद लगेगे। लोढा सिरोही नगर परिषद् में प्रशासन शहरो के संग अभियान में आमजन को पट्टा वितरण के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विधायक संयम लोढा ने कहा कि सिरोही कालकाजी तालाब के नये गार्डन का निर्माण शुरू हो रहा है। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, भाटकडा स्कूल 12वीं तक क्रमोन्नत, सरजवाब मुख्य द्वार का उन्नयन के साथ 8 बावडियों का जीर्णोद्वार के लिए राशि स्वीकृत कराई।

सिरोही शहर की झालरा बावडी, कनक बावडी, रतन बावडी, गणेश बावडी, सरजावाव बावडी के जीर्णेद्वार के लिए राज्य सरकार से 7 करोड 98 लाख की राशि स्वीकृत कराई है। साथ ही सिरोही के होटल बाबा रामदेव चौराहा, डीआरडीए चौराहा, भाटकडा चौराहा, अनादरा चौराहा, तीनबत्ती चौराहा, गोयली चौराहा, मांडवा हनुमानजी चौराहा, हाउसिंग बोर्ड चौराह के उन्नयन के लिए तीन करोड रूपये राज्य सरकार से स्वीकृत कराये। यह सभी कार्य दिखने लगे तो सिरोही का एक अलग ही रूप निखर कर सामने आयेगा।
इस अवसर पर सभापति महेन्द्र मेवाड़ा, आयुक्त अनिल झिंगोनिया, उप सभापति जितेंद्र सिंघी, पार्षद जितेन्द्र एरेन, तेजाराम वाघेला, भरत धवल , अनिल चौहान, राजेन्द्र राणा, मनोज पुरोहित, पिंकी रावल , प्रकाश कुमार, ज्योति तोलानी , सहवृत्त पार्षद सुंदर माली, प्रवीण सिंह, कांतिलाल खत्री, जावेद कुरेशी, कादिर क़ुरैशी, हरिओम दत्ता, प्रवीण जाटोलिया, वसीम जयहिंद, गोपी भाई सहित शहरवासी मौजूद रहे।

सिरोही नगर परिषद में प्रशासन शहरों।के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण शिविर में मौजूद लोग।

– शिविर में अब तक बांटे 1692 पट्टे
विधायक संयम लोढा ने कहां कि राज्य सरकार ने जिस मंशा से प्रशासन शहरो के संग अभियान शुरू किया है उसी मंशा के अनुरूप नगरपरिषद सिरोही कार्य कर रही है। नगरपारिषद में अब तक 69-ए के 675 पट्टे, कच्ची बस्ती के 73 पट्टे, स्टेट ग्रांट 87 पट्टे, 90 ए के 766 पट्टे, फ्री होल्ड 33 पट्टे, पूर्व में जारी पट्टो का समर्पण कर नया पट्टा 58, भवन निर्माण स्वीकृति 359, नामांतरण 476 जारी किये है। लोढा ने आज शिविर में 73 लोगो को अपने आवास के पट्टे दिये।