खैरथल-तिजारा में मां ने अपनी 9 महीने की बच्ची को गला घोटकर मार डाला

अलवर। राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपनी नौ महीने की बच्ची का गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि मूसाखेड़ा गांव के आजाद खान ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि शनिवार को रात में उसकी पुत्र वधु रूमीजा अपनी नौ महीने की पुत्री अक्शा के साथ कमरे में सो रही थी कि तभी उसके कमरे से कुछ आवाज आई। जिस पर उसने कमरे में देखा तो रूमीजा अपनी पुत्री अक्शा का गला घोट रही थी। वह तुरंत अंदर गया और उसने बच्ची को सांस दी मगर जब तक बच्ची के प्राण निकल चुके थे।

उसने बताया कि इसके बाद गांव के लोग एकत्रित हो गए और रुमीजा के पीहर वालों को फोन किया, लेकिन वे नहीं आए। इससे पहले रुमीजा ने 13 नवम्बर को भैंस के चारे में जहर मिला दिया था जिससे भैंस मर गई थी। तब भी हमने इसे ऐसा करने से मना किया था, लेकिन लेकिन यह अपनी हरकतों से बाज नहीं आई।

आजाद ने बताया कि इस घटना के बाद उसने अपने पुत्र कैफ मोहम्मद जो रुमीजा का पति है को फोन करके बुलाया जो रात्रि दस बजे घर पहुंचा और उसे सारी घटना बताई। उधर, मासूम बालिका की हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका का शव किशनगढ़ बास रेफरल चिकित्सालय पहुंचाया जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टपार्टम करवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्कर अरेस्ट

खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार गौ तस्करों को गिरफ्तार करके पिकअप वाहन में ले जाए जा रहे गौवंश को मुक्त कराया।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौतस्कर भिवाड़ी से गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तड़के यूआईटी थाने से करीब दो सौ मीटर दूर आरटीओ ऑफिस के पास गौ तस्करों के वाहन को रोक लिया। इस पर गौ तस्करों ने पुलिस पर गोली चला दी। इसके बाद वे भागने लगे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके हरियाणा के टाई गांव निवासी कुख्यात गौ तस्कर राहुल और सोहिल और नूंह गांव के अनीश और तारीफ को पकड़ लिया। इस दौरान गौतस्करों को चोट भी लगी है जिनका इलाज करवाया गया है। इनमें से राहुल के खिलाफ चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास और लूट के कई मामले दर्ज हैं। किरण ने बताया कि इन चारों के अलावा भी इनके साथ और भी लोग थे जो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। उनकी भी तलाश की जा रही है।