माउंट आबू : 5वें दिन मिला नक्की झील में डूबे युवक का शव

माउंट आबू। राजस्थान पर्यटन स्थल माउंट आबू की नक्की झील में डूबे युवक का शव शुक्रवार को पांचवे दिन मगरमच्छ गार्डन के समीप झील में तैरता हुआ मिला।

थाना अधिकारी किशोर सिंह भाटी के अनुसार गत सोमवार को नक्की झील में बोटिंग के लिए गए आठ जनों में से एक व्यक्ति के झील में डूब जाने की सूचना मिली थी। शव को झील में से निकाले जाने के लिए जदोजहद के चलते चार दिन तक एसडीआरएफ के साथ पालिका आपदा प्रबंधन दल, वोट हाउस के नाविक, गोताखोर, भील समाज आदि स्थानीय नागरिक युवक को तलाशते रहे। गुरुवार शाम तक शव नहीं मिला था। लेकिन शुक्रवार सवेरे मगरमच्छ गार्डन के समीप युवक का शव पानी पर तैरता दिखाई दिया।

पुलिस ने प्रशासन व पालिका के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है।