कोटा में एक छात्रा के सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया

कोटा। राजस्थान में शिक्षा नगरी के रूप में प्रसिद्ध कोटा में एक और कोचिंग विद्यार्थी के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ बिहार इलाके में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा ने शनिवार रात को अपने कमरे में पंखे से लटककर जान दे देने का मामला सामने आया है।

छात्रा मूल रूप से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की रहने वाली थी और उसका परिवार पिछले कुछ सालों से यहां कुन्हाड़ी के पार्श्वनाथ बिहार में अपने मकान में रहा हैं।

छात्रा मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी कर रही थी और वह रविवार को यह परीक्षा देने वाली थी। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।