Home Chhattisgarh नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 10 घायल

नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 10 घायल

0
नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 10 घायल
7 policemen killed, 12 injured in naxal attack in chhattisgarh
7 policemen killed, 12 injured in naxal attack in chhattisgarh
7 policemen killed, 12 injured in naxal attack in chhattisgarh

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार दोपहर नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के 7 जवान शहीद हो गए और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से रायपुर रेफर किया गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पोलमपल्ली थाने से पुलिस का संयुक्त बल गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुआ था। ग्राम दुब्बाकोंटा एवं पोलमपल्ली के मध्य जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायङ्क्षरग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की।

लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर हुई गोलीबारी के बाद अंतत: नक्सली घने जंगल और पहाडिय़ों की आड़ लेकर भाग गए। नक्सली गोलीबारी से स्पेशल टास्क फोर्स के सात जवान शहीद हो गए और दस घायल गए। दोरनापाल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है।

नक्सली गोलीबारी से स्पेशल टास्क फोर्स के सात जवान प्लाटून कमांडर शंकर राव, प्रधान आरक्षक रोहित सोढ़ी, मनोज बघेल, आरक्षक वीके मोहन, राजकुमार मरकाम, किरण देशमुख एवं राजमन टेकाम शहीद हो गए। हमले में दस जवान घायल हो गए जिसमें किस्से देवा, अरङ्क्षवद कुमार, बड्डी कन्ना, माड़वी लुक्का, संजय लकड़ा, माड़वी देवा, मड़कम केसा, सेरियम लावेना, सेरियम मनोज एवं रंजीत कुमार हैं।

दोरनापाल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को हेलीकाप्टर से रायपुर ले जाया गया है। वारदात की पुष्टि करते हुए प्रदेश नक्सल आपरेशन के एडीजीपी आरके विज ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने विस्फोटक, नक्सली साहित्य, बेनर-पोस्टर एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here