Home India City News भोपाल में भी कथित धर्मगुरु राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज

भोपाल में भी कथित धर्मगुरु राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज

0
भोपाल में भी कथित धर्मगुरु राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज
Bhopal lawyer files complaint against godwoman Radhe Maa over using 'devi maa' in her name
Bhopal lawyer files complaint against godwoman Radhe Maa over using 'devi maa' in her name
Bhopal lawyer files complaint against godwoman Radhe Maa over using ‘devi maa’ in her name

भोपाल। पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सुर्खियां बटोर रही कथित धर्मगुरु राधे मां के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी शिकायत दर्ज हुई हैं। यह शिकायत एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने दर्ज कराई हैं जिसमें धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर थाने में राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई हैं। कमला नगर टीआई मुख्तार कुरैशी के मुताबिक अधिवक्ता आरके पांडे ने शनिवार को पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है।

Bhopal lawyer files complaint against godwoman Radhe Maa over using 'devi maa' in her name
Bhopal lawyer files complaint against godwoman Radhe Maa over using ‘devi maa’ in her name

इसमें कहा गया है कि मुंबई की राधे मां ने खुद को मां के रूप में प्रचारित कर लोगों की भावनाओं से खेला है। समाचार पत्रों और न्यूज चैनल में उनके अश्लील वीडियो और फोटो देखने के बाद उन्हें काफी दुख हुआ। उन्होंने खुद को मां बताकर हिंदू धर्म की गरिमा को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।

शिकायतकर्ता अधिवक्ता ने राधेमां पर शराब माफिया और रियल स्टेट कारोबारियों से सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। उधर उनके खिलाफ पहले से ही मुंबई के बोरेवली थाने में मामला दर्ज है।

बोरेवली पुलिस भी राधे मां की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। पुलिस को उनके विदेश भागने की आशंका है। पुलिस शनिवार तक उनकी तलाश नहीं कर पाई थी।