Home India City News गोवा के ग्रामीण विकास मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको का इस्तीफा

गोवा के ग्रामीण विकास मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको का इस्तीफा

0
गोवा के ग्रामीण विकास मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको का इस्तीफा
convicted goa rural development agency minister Francisco mickky pacheco reigns
convicted goa rural development agency minister Francisco mickky pacheco reigns
convicted goa rural development agency minister Francisco mickky pacheco reigns

पण्जी। सरकारी कर्मचारी को पीटने के मामले में उच्चतम न्यायलय दृवारा दोषसिद्धि पाने के बाद गोवा के ग्रामीण विकास मंत्री फ्रांसिस्को मिकी पचेको ने आज राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि वह राज्य सरकार को इस मामले में शर्मिदा नहीं करना चाहते।

गोवा विकास पार्टी के नेता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर के कार्यालय को अपना इस्तीफा भेज दिया है। मुख्यमंत्री भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के लिए इस समय बेंगलूरू गए हुए हैं। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने कहा कि पचेको का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है और राज्यपाल के पास भेज दिया गया है।

लक्ष्मीकांत पार्सेकर के मंत्रिमंडल में पचेको को पिछले साल नवंबर में शामिल किया गया था। नुवेम सीट से विधायक पचेको 12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में पुरातत्व एवं अभिलेखागार विभाग का भी भार संभाल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि बंबई उच्च न्यायालय की गोवा पीठ ने जुलाई 2006 में काम पर तैनात एक सरकारी कर्मचारी को थप्पड़ मारने के लिए 17 जुलाई, 2014 को पचेको को दोषी करार दिया था।

दोषसिद्ध के आदेश पर रोक लगाने के लिए पेचको ने उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया। आदेश के तहत पचेको को छह महीने जेल में गुजारने होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here