Home India City News पांच सौ एक लड़कियों ने एक साथ बांधा साफा

पांच सौ एक लड़कियों ने एक साथ बांधा साफा

0
पांच सौ एक लड़कियों ने एक साथ बांधा साफा
five hundred girls wear safa during beti bachao campaign
five hundred girls wear safa during beti bachao campaign
five hundred girls wear safa during beti bachao campaign

जयपुर।  ऑल इंडिया वेलफेयर सोसायटी व गरिमाा फाउंडेशन की ओर से सोमवार सुबह 10.30 बजे बिड़ला ऑडिटॉरियम में कुरजां कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 13 बेटियों के जोश और जज्बे का सम्मान किया गया।

यह कार्यक्रम बेटी बचाओ सृष्टि बचाओ थीम पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में उन बेटियों को सम्मान किया गया, जिन्होंने लडक़ी होते हुए जिंदगी की जंग को जीता है और सफलता के मुकाम को हासिल किया है।

इस मौके पर राजस्थानी संस्कृति का परिचय भी दिया गया जिसके तहत 500 बेटियों ने एक साथ राजस्थानी रंग में रंगा साफा पहन सेल्फी ली। सोसायटी के सचिव विक्रम अरठ ने बताया कि गायक कलाकार रवींद्र उपाध्याय और आकांशा शर्मा ने लाइव प्रस्तुति दी।