Home Breaking उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत

उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत

0
उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश, 1 की मौत
helicopter crash in badrinath one chief engineer died
helicopter crash in badrinath one chief engineer died
helicopter crash in badrinath one chief engineer died

देहरादून। उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास शनिवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए।

यह हेलीकॉप्टर मुंबई की एक निजी विमानन कंपनी का था और यह तीर्थयात्रियों को बद्रीनाथ से हरिद्वार लेकर जा रहा था। हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे जिसमें तीन चालक दल का स्टाफ था।

अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर ने सामान्य रूप से उड़ान भरी जबकि जल्द ही इसका संतुलन बिगड़ा और यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हेलीकॉप्टर के इंजीनियर विक्रम लांबा हेलीकॉप्टर से ही कूद गए इस दौरान पंखुडी की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वे असम के रहने वाले थे। इस हेलीकॉप्टर में सवार परिवार गुजरात के वड़ोदरा का था।

चमोली की पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने कहा कि हवा का पर्याप्त दबाव नहीं होने की वजह से उड़ान भरने के साथ ही इस हेलीकॉप्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और गिर गया। यह हादसा शनिवार सुबह में 7:45 बजे हुआ।

हेलीकॉप्टर के पायलट पुणे निवासी संजय वासी ने पीठ में दर्द की शिकायत की, जबकि सह-पायलट अल्का शुक्ला को मामूली चोट आई है। वह कानपुर की रहने वाली हैं। जिन यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, उसमें जशोधाबेन, नवीन भाई पटेल, लीला बेन पटेल, हरीश भाई और रमेश भाई हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय (डीजीसीए) को इस घटना के संबंध में जानकारी दे दी गई है। डीजीसीए के मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। गढ़वाल क्षेत्र के आयुक्त विनोद शर्मा ने बताया कि जोशीमठ के एसडीएम को घटना की जांच सौंपी गई है।