Home India City News दिल्ली : हाई टेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

दिल्ली : हाई टेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

0
दिल्ली : हाई टेंशन तार की चपेट में आकर युवक की मौत

high tension line

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के नजफगढ़ स्थित अमर कालोनी में एक मकान की छत के ऊपर से जा रही हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अब्दुल (22) के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

अब्दुल मूलत: देवरिया गोरखपुर यूपी का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार अब्दुल सोमवार को ही गांव से आया था। नजफगढ़ स्थित अमर कालोनी में उसके गांव के लोग रहते है। जिनसे वह मिलने आया था।

सोमवार दोपहर करीब 2.30 बजे वह मकान की छत पर गया। मकान के ऊपर से हाई टेंशन की तारें जा रही हैं। जैसे ही अब्दुल छत पर पहुंचा हाई टेंशन तार ने उसे खींच लिया। चीख—पुकार सुनकर आस—पास के लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को मामले की सूचना दी।

पांच घंटे लगे शव उतारने में

हाई टेंशन नजदीक होने की वजह से अब्दुल को नीचे उतारने में काफी दिक्कत हुई। देर शाम करीब सात बजे बिजली विभाग से बातचीत करने के बाद बिजली काटी गई, उसके बाद अब्दुल का शव उतारा जा सका।