Home Bihar जबरदस्ती नहीं, शिष्टाचार समझ कर केजरीवाल को गले लगाए लालू

जबरदस्ती नहीं, शिष्टाचार समझ कर केजरीवाल को गले लगाए लालू

0
जबरदस्ती नहीं, शिष्टाचार समझ कर केजरीवाल को गले लगाए लालू
lalu Prasad yadav hug kejriwal just for courtesy, not forcibly pulled
lalu Prasad yadav hug kejriwal just for courtesy, not forcibly pulled
lalu Prasad yadav hug kejriwal just for courtesy, not forcibly pulled

पटना।  अरविन्द केजरीवाल के द्वारा दिया गया यह बयान कि लालू जी उनसे जबरदस्ती गले मिले हैं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हमारे मेहमान थे और उन्हें हम सम्मान देने का काम किया।

बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता एवं प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कहा कि हमारा संस्कार यह नहीं सिखाता है कि आए हुए मेहमानों को सम्मान नहीं दे।

बिहार के लोगों के दरवाजे पर अगर विरोधी भी आ जाते हैं तो हम उन्हें गले लगा लेते हैं। लालू जी ने हमारी संस्कृति एवं लोकतांत्रिक मर्यादाओं का निर्वहन किया है और शिष्टाचारवश उन्हें लगाया था, जिसे जो समझना है वो समझे।


उपरोक्त नेताओं ने कहा कि लालू जी बिहार ही नहीं पूरे देश के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के जननेता हैं और यह विधानसभा चुनाव ने लालू प्रसाद जी पर मोहर लगा कर जनादेश देने का काम किया है।

अगर कोई नेता लालू जी की तरफ उंगली उठाने का काम कर रहा है तो उसे यह देखना चाहिए कि बाकी तीन उंगलियां उनकी ओर उठ रही है।