Home Breaking भोपाल : नाव पर मस्ती पडी भारी, पांच की डूबने से मौत

भोपाल : नाव पर मस्ती पडी भारी, पांच की डूबने से मौत

0
भोपाल : नाव पर मस्ती पडी भारी, पांच की डूबने से मौत
madhya pradesh : a boat capsizes in small pond at bhopal, five bodies rescued
madhya pradesh : a boat capsizes in small pond at bhopal, five bodies rescued
madhya pradesh : a boat capsizes in small pond at bhopal, five bodies rescued

भोपाल। भोपाल शहर में रविवार देर रात एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा सिटी के बीच एक छोटे तालाब में नाव डूबने से हुआ। नाव में कुल दस लोग सवार थे। दो लोग तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे।

देर रात तक चले बचाव कार्य में पांच शव बरामद कर लिए गए। तीन लापता के बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि वे डूब गए हैं अ​थवा तालाब से निकलने के बाद चुपचाप वहां से कहीं चले गए हैं।

सूत्रों के अनुसार रविवार देर शाम करीब दस लोग मस्ती के मूड में तालाब के कमलापति घाट पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने चोरी चुपके एक नाव तालाब में उतार ली। तालाब पर ही पार्टी का सिलसिला शुरू कर दिया। जश्न चल ही रहा था कि नाव तालाब में डूब गई।

हादसे में बचे शुभम का कहना है कि मस्ती करते हुए एक लड़का नाव में ही खड़ा होकर नाचने लगा। इससे हिचकोले खाते हुए नाव एकदम से पलट गई और सभी नाव सवार डूब गए।

शुभम व उसका दोस्त मोनू तैरकर घाट पर पहुंच गए। लेकिन बाकी में से कोई बाहर नहीं आता दिखा तो चिल्लकार लोगों को आवाज लगाई। इसी बीच सूचना मिलते ही बचाव दल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने गोताखोरों की मदद से पांच लोगों के शव देर रात तक बरामद कर लिए। मृतकों की पहचान कोटरा निवासी राज गायकवाड़, भोईपुरा निवासी बिट्टू मालवीय, विशाल कुमार व अजय अहिरवार के रूप में हुई हैं। एक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।

नाव डूबने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि नाव पर ही पार्टी के दौरान नशे की हालत में खुद पर नियं​त्रण नहीं रख पाए और नाव असंतुलित होकर पानी में पलट गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।