Home Blog Page 121

ऐसा रेस्‍टोरेंट जहां लोग कब्रो के बीच में बैठ कर चाय का मजा लेते हैं

A restaurant where people sit in the middle of the grave and enjoy tea

सबगुरु न्यूज़: ये जन्नत गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है। यह एक जैसी जन्नत है जिसके अंदर घुसते ही आपको हैरानी भी होगी और परेशानी भी। बता दे कि ये जन्नत (न्यू लकी रेस्टोरेंट) कब्रिस्‍तान के बीच में बना हुआ है। इस रेस्‍टोरेंट में कुल 26 कब्रें है। इन्‍हीं कब्रो के बीच में बैठ कर लोग चाय-नाश्ते का मजा लेते हैं।

VIDEO: बजरंग बली की आंखों से टपक रहे आंसू, लगी भीड़

इस चाय की दुकान को एक टपरी से शुरु किया गया था। यहां लोग सुबह से शाम तक कब्र के पास बैठ की चाय की चुस्कियां लिया करते थे। धीरे-धीरे ये जगह मशहूर होने लगी। चाय के लिए यहां लोगों की भीड़ लगने लगी। बढ़ती भीड़ को देखते हुए चाय की दुकान को भी बढ़ाने का समय आया और ये दुकान फैलते-फैलते कब्रो के आसपास फैल गई। अब लोग यहां कब्रों के बीच में बैठ कर चाय का मजा लेते हैं।

VIDEO: बंदर जो लेता है सेल्फी देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों का कहना हैं कि अगर कोई अच्‍छे काम के लिए जा रहा हो और यहां से होकर जाए तो उसका काम हो जाता है। पर्यटकों के लिए ये जगह बहुत मशहूर है। पर्यटक यहां सिर्फ घूमने ही नहीं बल्कि यहां आकर खाने का भरपूर मजा लेते हैं।

VIDEO: क्या होता है काला जादू, जानिए इससे जुड़े पहलु

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

ग्लिसरिन करती हैं स्किन के रूखेपन को दूर

0
Glycerin removes the stupidity of the skin
Glycerin removes the stupidity of the skin

सर्दियों में अक्सर स्किन बहुत ड्राई हो जाती है जो देखने में बहुत ही ख़राब लगती है, स्किन में नमी की कमी होने के कारण स्किन ड्राई, बेजान, ड्राई और डल हो जाती है, ऐसे में लड़कियां अपने चेहरे की खूबसूरती को कायम ऱखने के लिए बहुत से तरीकों का इस्तेमाल करती है पर कोई फायदा नहीं होता है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसे आप सर्दियों के मुसम में ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकती है और एक खूबसूरत स्किन पा सकती है,

1- अगर आपकी स्किन बहुत ड्राई है तो आपके लिए केले का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए केले को मैश करके अपने चेहरे पर लगाएं. जब ये सूख जाये तो इसे सादे पानी की मदद से धो दें.

2- स्किन के लिए शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, बाउल में सबसे पहले थोड़ा सा शहद ले ले, अब इसमें  नमक, चीनी पाऊडर और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाये, अब इसे अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन के सभी  डेड सेल्स निकल जायेगे।

3- ग्लिसरीन के इस्तेमाल से भी स्किन की ड्राईनेस को दूर किया जा सकता है, इसके लिए थोड़े से कच्चे दूध में 2-4 बूंदें ग्लिसरीन की मिलाकर अपने पुरे चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा कोमल होगी और चेहरे की रंगत निखरेगी।

आयुर्वेदिक नुस्खों से संभव है इन बड़ी बीमारियों का इलाज

लिंग की कमजोरी हृदय रोग का संकेत

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

पानी में नमक मिलाकर पीना सेहत के लिए है लाभदायक

Drinking salt in water is beneficial for drinking
Drinking salt in water is beneficial for drinking

अगर खाने में नमक बहुत अधिक हो तो खाना पूरी तरह बेस्वाद होता है वही कम हो तो खाना पूरी तरह फीका लगता है, लेकिन क्या कभी आपने पानी में नमक डालकर पीने के फायदों के बारे में पूरी तरह जाना है। क्या आप यह जानते हैं कि रोजाना सुबह पानी में काला नमक मिलाकर पीने से आप पूरी तरह स्वस्थ जीवन जीते हैं, ठंडे पानी में नमक कभी भी डालकर ना पिए, हल्के गर्म पानी में एक तिहाई छोटा चम्मच काला नमक मिलाकर तकरीबन 24 घंटे के लिए रख दें, जब आपको लगे कि काला नमक पूरी तरह घुल गया है तो इसके बाद थोड़ा सा काला नमक औऱ मिलाए और उसको पीले।

– आपको यहाँ बता दे कि इसे पीने से ब्‍लड शुगर, ब्‍लड प्रेशर, एनर्जी में सुधार, मोटापा और अन्‍य तरह की गंभीर बीमारियां तुरंत ठीक हो जाती है। नमक पानी लेते समय इस बात का पूरी तरह ध्‍यान रखें कि इसमें आपको सादे नमक का प्रयोग नहीं करना है,

– इससे पीने से पाचन बहुत अच्छा रहता है, मतलब खाया हुआ खाना टूट कर बहुत ही आसानी से पच जाता है ।

– एक उम्र के बाद हमारी हड्डियों में बहुत कमजोरी आ जाती है, लेकिन अगर आप इस पानी का सेवन रोज करते है तो ये कमी की पूर्ती कर हड्डियों को बहुत मजबूत बनाता है।

– अगर आप नींद की समस्‍या से परेशान है तो नमक वाले पानी का सेवन करें। ये आपके स्‍ट्रेस हार्मोन को कम कर रात को अच्‍छी नींद लाने में बहुत मदद करता है।

जानिए क्यों नए कपड़ो को पहनने से पहले धोना है जरुरी

जानिए क्यों गाय के दूध को भी फायदे के मामले में मात देता है ऊंटनी का दूध

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

आधी रात में खाना-पीना हो सकता है जानलेवा

Eating and drinking at midnight can be deadly
Eating and drinking at midnight can be deadly

अक्सर लोग रात में खाने पीने के शौक़ीन होते हैं लेकिन उनकी यही आदत उन्हें कई बड़ी बीमारियों का शिकार बना देती है।  शोध के मुताबिक, जो लोग अक्सर देर रात खाते-पीते हैं उनमें हृदय रोग और डाइबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है। इस रिसर्च के मुताबिक़, देर रत खाने पीने की आदत से शरीर की निर्धारित दिनचर्या बिगड़ जाती है। क्योंकि शरीर का चक्र 24 घंटों में बंटा है। कब खाना है, कब पीना है कब सोना है, सही समय पर काम करने या फिर आराम करने वाली पूरी साइकिल निर्धारित होती है। दरअसल जब हम असमय खाने- पीने लगते हैं तब हमारे शरीर में मौजूद रक्त में फैट की मात्र बढ़ जाती है। जिसके कारण हार्ट की बीमारियां और मधुमेह जैसे रोग होने का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आप अक्सर सोने के समय जागना, काम करने के वक्त सोना या फिर आधी रात को खाने, जैसे काम करते हैं तो लंबे समय के लिए इसका बुरा प्रभाव अपके शरीर पर पड़ता है। इस प्रयोग को करने के लिए शोधकर्ताओं ने चूहों का प्रयोग किया। इस प्रयोग के तहत उन्होंने चूहों को दिन और रात अलग-अलग समय पर खाना खिलाया। इसके बाद जाँच में पाया गया कि जिन चूहों को असमय खाना खिलाया गया उनके खून में फैट की मात्रा ज्यादा थी।

अगर आपको करना है जल्दी वजन काम तो ,करें ये घरेलू उपाय

जानिए कैसे रोना भी सेहत के लिए है फायदेमंद

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

TELANGANA POSTAL CIRCLE में मल्टी टास्किंग स्टाफ के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of Multi Tasking Staff in TELANGANA POSTAL CIRCLE;
Recruitment to the post of Multi Tasking Staff in TELANGANA POSTAL CIRCLE;

तेलंगाना डाक सर्कल ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के रिक्त पदो पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। यदि आपने 10वीं पास करली है आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है। आवेदन भरने के समय सावधानीपूर्वक सभी संबंधित सूचनाएं ध्यान से भरें ।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास हो प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन करने की अंतिम  तिथि

अंतिम तिथि- 8-1-2018

वेतन

जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें इन पदों के लिए 5200-20200+ 1800/- वेतन दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण सूचनाएं

पद का नाम- मल्टी टास्किंग स्टाफ

कुल पद – 18

अंतिम तिथि- 8-1-2018

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा

उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष मान्य होगी और अधिकतम आयु 25 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click  करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें