Home Breaking चोटी काटने वाले की गिरफ्तारी में मदद पर 6 लाख का इनाम

चोटी काटने वाले की गिरफ्तारी में मदद पर 6 लाख का इनाम

0
चोटी काटने वाले की गिरफ्तारी में मदद पर 6 लाख का इनाम
police announces Rs 6 lakh reward for help in arresting jammu and kashmir braid choppers
police announces Rs 6 lakh reward for help in arresting jammu and kashmir braid choppers
police announces Rs 6 lakh reward for help in arresting jammu and kashmir braid choppers

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में चोटी काटने की रहस्यमयी घटनाओं के प्रति लोगों में बढ़ते गुस्से के मद्देनजर पुलिस ने रविवार को घोषणा की कि इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने वाले को छह लाख रुपये इनाम दिया जाएगा।

इससे पहले पुलिस ने तीन लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस के एक बयान के मुताबिक चोटी काटने की घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति के बारे में सूचना देने या उसे पकड़वाने में सहायता करने की राशि दोगुनी कर छह लाख रुपए कर दी गई है। सूचना देने वाले शख्स या लोगों का नाम और अन्य विवरण गोपनीय रखा जाएगा।

चोटी काटने की घटना दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले से शुरू हुई थी और जल्द ही यह घाटी के मध्य व उत्तरी जिलों में फैल गई। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पिछले हफ्ते पुलिस ने तीन लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा था, लेकिन कोई सबूत नहीं मिलने पर बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे कुछ सुरक्षाकर्मियों का भी हाथ हो सकता है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आदेश के बाद पुलिस ने इस रहस्य की जांच के लिए हर जिले में विशेष जांच टीमें गठित की हैं।