Home Rajasthan Ajmer अजमेर : मेडिकल स्टोर से लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जब्त

अजमेर : मेडिकल स्टोर से लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जब्त

0
अजमेर : मेडिकल स्टोर से लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जब्त
raid on medical store : illegal sale of prohibited abortion pills and other drugs found
raid on medical store : illegal sale of prohibited abortion pills and other drugs found
raid on medical store : illegal sale of prohibited abortion pills and other drugs found

अजमेर। अजमेर जिला ड्रग्स विभाग ने मुखबिर की इत्तला पर शनिवार देर शाम रेलवे स्टेशन के सामने स्थित विमला मार्केट में सुनील मेडिकल स्टोर पर छापा मार कर हजारो की संख्या में नशीली दवाइयां पकड़ी है।

सहायक औषधि नियंत्रक ईवर सिंह यादव बताया कि लंबे समय से आगरा सहित अन्य शहरों से गर्भभात की प्रतिबंधित दवाइयां कफ सीरप सहित नशे में इस्तेमाल होने वाली अन्य दवाइयां अवैध रूप से लाकर अजमेर में बेच रहा था।

 शनिवार को भी सूचना मिली कि आगरा से बड़ी दवाओं की खेप अजमेर आ रही है, जिस पर विभाग ने लगातार निगरानी रखी। जैसे ही यह खेप विमला मार्केट के सुनील मेडिकल स्टोर पर पहुंची ड्रग्स टीम तलाशी ली।

syrolमेडिकल स्टोर की तलाशी में विभाग की टीम को नशे के काम आने वाले कोरेक्स सिरप की 3 हजार बोतलें मिली। इसी प्रकार करीब 5 हजार नींद की अल्पाजोरम टेबलेट और नशे के काम आने वाले 500 इंजेक्शन जब्त किए।

कफ सिरप, नींद की टेबलेट और नशे के इंजेक्शन डॉक्टर के लिखित पर्चे के बिना देना प्रतिबंधित है। टीम को दुकान से गर्भपात के काम आने वाली प्रतिबंधित 1260 टेबलेट भी मिली। इन दवाइयों का कोई बिल नहीं मिला।

इस पर इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद्द करने और संबंधित फर्म के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस तरह अपराध में उम्र कैद की सजा का प्रावधान है।

औषधि नियंत्रण विभाग मेडिकल स्टोर संचालक सुनील कुमार का रिकॉर्ड खंगाल रहा है। इसमें वह दवाइयां किस-किस को बेचता था और कहां-कहां से लाता था। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी। इससे इसमें शामिल लोगों का पता चलेगा।