Home Rajasthan Ajmer 31 तक ऑन लाइन भरे जा सकेंगे राजस्थान बोर्ड परीक्षा फार्म

31 तक ऑन लाइन भरे जा सकेंगे राजस्थान बोर्ड परीक्षा फार्म

0
31 तक  ऑन लाइन भरे जा सकेंगे राजस्थान बोर्ड परीक्षा फार्म
Rajasthan Board Exam : Forms can be filled out online till 31 August
Rajasthan Board Exam : Forms can be filled out online till 31 August
Rajasthan Board Exam : Forms can be filled out online till 31 August

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने छात्रहित को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष-2016 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि बढ़ा दी है। सामान्य परीक्षा शुल्क से ऑनलाइन आवेदन एवं चालान का मुद्रण 31 अगस्त तक किया जा सकेगा।

सामान्य परीक्षा शुल्क से आवेदन करने के अन्तिम तिथि पूर्व में सोमवार घोषित की गई थी। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि अब एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 7 सितम्बर तक परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

बोर्ड ने इस संबंध में परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अधिकृत बैंकों को संशोधित तिथियों के अनुरूप जमाएं स्वीकार करने के निर्देश दिए हैं।

नियमित या स्वयंपाठी विद्यार्थी केवल विद्यालय अथवा अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन अग्रेषित करवा सकेंगे। ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने से संबंधित जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।