Home Business मिडिल क्लास पर्यटकों के लिए रेलवे लाया सेमी लग्जरी ट्रेन

मिडिल क्लास पर्यटकों के लिए रेलवे लाया सेमी लग्जरी ट्रेन

0
मिडिल क्लास पर्यटकों के लिए रेलवे लाया सेमी लग्जरी ट्रेन
semi luxury train on desert & heritage trips
semi luxury train on desert & heritage trips
semi luxury train on desert & heritage trips

जयपुर। जो पर्यटक पैलैस आन व्हील्स जैसी महंगी लग्जरी ट्रेन में राजस्थान घूमने का मजा लेने में सक्षम नहीं है, उनके लिए डेजर्ट सर्किट नाम से एक सेमी लग्जरी ट्रेन शुरू की गई है। इस ट्रेन ने हाल में प्रदेश में अपना पहला ट्रिप पूरा किया।

ट्रेन दिल्ली से रवाना हो कर जैसलमेर और जयपुर घुमाती है और वापस दिल्ली छोडती है। यह पांच दिन का ट्रिप होता है। ट्रेन में दस कोच है, जिनमें से चार फर्स्ट एसी और तीन-तीन सैंकड व थर्ड एसी के हैं। एक ट्रेन में 275 पर्यटक सफर कर सकते हैं। हालांकि पहले ट्रिप में 70 पर्यटक ही आए हैं।

राजस्थान धूमने के लिए चल रही लग्जरी ट्रेन पैलेस आन व्हील्स और राजस्थान रायल आन व्हील्स का किराया जहां लाखों रूपए में है और वहीं इस ट्रेन में प्रथम श्रेणी का किराया अधिकतम 36900 रूपए है इस किराए में रेल का किराया, बोर्डिंग, लाजिंग शामिल है।