Home Breaking मानव रहित फाटक पर ट्रेन की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े

मानव रहित फाटक पर ट्रेन की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े

0
मानव रहित फाटक पर ट्रेन की टक्कर से ट्रक के परखच्चे उड़े
train hits truck on unmanned railway crossing in balrampur
train hits truck on unmanned railway crossing in balrampur
train hits truck on unmanned railway crossing in balrampur

बलरामपुर। गोण्डा से गोरखपुर जा रही डेमो ट्रेन और ट्रक में शुक्रवार सुबह मानव रहित फाटक पर हुई टक्कर में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जनपद के थाना महराजगंज क्षेत्र के जुगलीकलॉ ग्राम के निकट डेमो ट्रेन संख्या 75008 जनपद के कौव्वापुर व गैजहवा रेलवे स्टेशन के मध्य मानव रहित फाटक पर पहुंची थी कि तभी एक ट्रक के निकलते समय भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड गए, वहीं ट्रेन का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना में सभी यात्री सुरक्षित रहे तथा ट्रक चालक ट्रेन अपने नजदीक देख कूदकर भाग खडा हुआ। ट्रेन के पायलट आरपी मौर्या व गार्ड विश्व प्रताप सिंह ने कौव्वापुर स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को मामले की जानकारी दी।

टक्कर के बाद घटनास्थल पर ट्रेन लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर खड़ी रही। स्थानीय पुलिस व जीआरपी द्वारा रास्ते से ट्रक के अवशेष हटवाये जाने पर ट्रेन आगे बढ़ सकी।