Home India City News भगवान महाकाल मंदिर हुआ कैशलेस, स्वैप मशीन से एक लाख का पहला दान

भगवान महाकाल मंदिर हुआ कैशलेस, स्वैप मशीन से एक लाख का पहला दान

0
भगवान महाकाल मंदिर हुआ कैशलेस, स्वैप मशीन से एक लाख का पहला दान
ujjain : Mahakal temple receives first cashless donation of Rs 1 lakh
ujjain : Mahakal temple receives first cashless donation of Rs 1 lakh
ujjain : Mahakal temple receives first cashless donation of Rs 1 lakh

उज्जैन। पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद महाकालेश्वर मन्दिर में स्वैप मशीन से पहला कैशलेस दान एक लाख रुपए का प्राप्त हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गुजरात राज्य के अहमदाबाद निवासी शेखर पटेल ने भगवान महाकाल के दर्शन एवं पूजा-अर्चना करने के बाद प्रशासक रजनीश कसेरा एवं उप प्रशासक अवधेश शर्मा की उपस्थिति में स्वैप मशीन से एक लाख रुपए का दान किया।

जैसे ही दानदाता ने स्वैप मशीन में अपने एटीएम कार्ड से स्वैप किया, तुरन्त उनके खाते से एक लाख रुपए महाकाल मन्दिर के खाते में जमा हो गए और स्वैप मशीन से रसीद प्राप्त हो गई।

प्रशासक रजनीश कसेरा ने दानदाता शेखर पटेल का एवं उनके साथ आए जक्षय शाह एवं दीपक पटेल को दुपट्टा एवं प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया।

दान के पहले राजेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं चन्दन शर्मा ने दानदाता को महाकाल मंदिर के गर्भगृह में दर्शन करवाए। इस अवसर पर सहायक प्रशासक प्रीति चौहान तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारीद्वय दिलीप गरूड़ एवं एस.पी.दीक्षित तथा पं. प्रदीप गुरू, पं.आशीष शर्मा, पं.प्रशांत गुरू उपस्थित थे।