झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि हादसा देर रात हुआ। बंटी और बुद्धराम कैटरिंग का काम करते थे और एक शादी समारोह का भुगतान लेकर मोटर साइकिल से अपने गांव बलौदा लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि इस पर ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को बुहाना अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान बंटी नायक ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल बुद्धराम को प्राथमिक उपचार के बाद चिड़ावा भेजा दिया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।



