शिक्षा मंत्री दिलावर स्वयं अपराध का अड्डा : गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उनके बिजली एवं पेयजल को लेकर दिए बयान पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पलटवार के बाद बुधवार को दिलावर के बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिस राज्य का शिक्षा मंत्री स्वयं अपराध का अड्डा हो, वहां शिक्षा की दिशा और दशा क्या होगी।

डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की आपराधिक कुंडली देखिए, 14 मामले दर्ज हैं। अगर कोर्ट से राहत नहीं मिली होती, तो मंत्री जी अभी जेल में मिलते। उन्होंने कहा कि जैसा चरित्र वैसी वाणी, इसीलिए तो मंत्रीजी, शिक्षा की बजाय हर वक्त अनर्गल और आधारहीन बयान देते रहते हैं।

उल्लेखनीय है कि डोटासरा ने मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी से जनता त्रस्त है लेकिन प्रदेश सरकार जनता को आवश्यकता अनुसार पेयजल एवं बिजली की निर्बाध सप्लाई करने में असफल साबित हुई है। वह इस मामले को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले और उन्होंने प्रदेश में बिजली एवं पानी उपलब्ध कराने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था।

इसके बाद मदन दिलावर एवं अन्य कुछ भाजपा नेताओं ने डोटासरा के बयान पर पलटवार किया। दिलावर ने कहा था कि कांग्रेस ने हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया और अब भ्रष्टाचारी हमें सिखा रहे हैं कि कैसे काम करना है।