विमान दुर्घटना में अजित पवार की मृत्यु पर राष्ट्रपति समेत कई हस्तियों ने जताया शोक

0

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मृत्यु पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुर्मु ने कहा कि पवार का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी अपने शोक संदेश में लिखा कि उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा। मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह बारामती में हुई इस दुखद हवाई दुर्घटना से अत्यंत दुखी हैं। उनकी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है। मोदी ने पवार को याद करते हुए कहा कि वह (अजीत पवार) जनता के नेता थे जिनका जमीनी स्तर पर गहरा जुड़ाव था। वह महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में अग्रणी रहने वाले एक मेहनती व्यक्तित्व के रूप में व्यापक रूप से सम्मानित थे। प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीबों तथा वंचितों को सशक्त बनाने का उनका जुनून उल्लेखनीय था। उन्होंने उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ओम शांति।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पवार के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि सहकारिता से जनकल्याण और राज्य के विकास के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों और समर्थकों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार के एक विमान हादसे में निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शाह ने इसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) परिवार के साथ-साथ अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया है।

शाह ने सोशल मीडिया पर जारी अपने शोक संदेश में लिखा कि अजीत पवार जी ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वह जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे। उनका निधन राजग परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पवार की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि इस कठिन समय में शोकसंतप्त परिवार जिस पीड़ा से गुजर रहा है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने पवार परिवार के साथ-साथ उनके समर्थकों और शुभचिंतकों के प्रति भी अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की सेवा करते हुए विभिन्न संवैधानिक पदों पर कार्य करने वाले अजित पवार को एक कुशल राजनेता के रूप में सदैव याद किया जाएगा जिन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया।

लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पवार की दुखद मृत्यु पर शोक करते हुए लिखा कि अजित पवार जी और उनके सहयात्रियों की आज हवाई जहाज दुर्घटना में निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि इस शोक के पल में महाराष्ट्र की जनता के साथ हूं। समस्त पवार परिवार और प्रियजनों को इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सहयोगी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे राज्य के लिए एक अभूतपूर्व क्षति बताया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि इससे पूरे राज्य में शोक का वातावरण है। उन्होंने कहा कि उनके जैसा नेता खोना महाराष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है।

फडणवीस पवार को याद करते हुए कहा कि व्यक्तिगत जीवन में वह एक अच्छे मित्र थे और दोनों ने मिलकर कई चुनौतियों का सामना किया था। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पवार महाराष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे, उनका असमय चले जाना बहुत बड़ी हानि है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने कैबिनेट सहयोगी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें एक बेबाक और निडर नेता बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पर उनकी मजबूत पकड़ और प्रतिबद्धता अद्वितीय थी। वह निर्णय लेने की प्रक्रिया के हर पहलू का गहराई से अध्ययन करने के शौकीन थे।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पवार की असामयिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार के दिन को राज्य के सामाजिक और राजनीतिक जीवन के लिए ‘काला दिन’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि अजीत पवार के बिना महाराष्ट्र की राजनीति फीकी और रंगहीन हो जाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पवार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस खबर से स्तब्ध और हतप्रभ हैं। उन्होंने लिखा कि वह इस क्षति से गहरा दुख महसूस कर रही हैं। उनकी संवेदनाएं पवार परिवार, उनके चाचा एवं दिग्गज राजनेता शरद पवार के साथ-साथ उनके दोस्तों और अनुयायियों के साथ हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के प्रति आजीवन समर्पित, लोकप्रिय जननेता, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। उन्होंने कहा कि पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हितों के लिए सदैव करुणा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एवं अन्य सदस्यों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनकी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन नवीन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पवार के आकस्मिक निधन की सूचना अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि अजित पवार ने दशकों तक सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हुए, महाराष्ट्र के विकास और जनहित को निरंतर प्राथमिकता दी और हमेशा ज़मीन से जुड़े रहे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों एवं समर्थकों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें। शोक की इस घड़ी में एनडीए पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक भावुक शोक संदेश में इस खबर को चौंकाने वाला और अत्यंत दुखद बताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानमंडल में साथ बिताए वर्षों के दौरान अजित पवार के साथ उनका लंबा जुड़ाव रहा था और उन्होंने उनके काम को बहुत करीब से देखा था। उन्होंने कहा कि पवार के प्रशासनिक कौशल, विकासवादी दृष्टिकोण और लोगों से जुड़ने की उनकी क्षमता ने उन्हें राज्य की राजनीति में एक मजबूत और स्थायी स्थान दिलाया था।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा कि बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर अपने शोक संदेश में कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान दुर्घटना में निधन हो गया है। यह अत्यंत दुखद है! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि!

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने अपने संदेश में लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता अजित पवार की आज बारामती में विमान दुर्घटना में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। उनके परिवार और उनकी पार्टी के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस अपार क्षति को सहने की शक्ति दे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह विमान हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और वह इस घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि अजित पवार एक कर्मठ एवं कुशल राजनेता थे। महाराष्ट्र की राजनीति में उनका अहम योगदान था। वे मृदुभाषी, बेहद मिलनसार एवं लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन से न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश के राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत अन्य लोगों के आकस्मिक निधन का अत्यंत हृदयविदारक समाचार मिला। पवार का आकस्मिक निधन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पवार तथा अन्य लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि पवार की दुखद मौत से उन्हें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने इसे सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति बताते हुए श्री पवार के परिवार, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि वह पवार के असामयिक निधन से स्तब्ध और बहुत दुखी हैं। उन्होंने इसे सार्वजनिक जीवन और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति बताया। उन्होंने पवार के परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में शक्ति के लिए प्रार्थना की।

केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पवार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और उन्हें महाराष्ट्र के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक के रूप में याद किया। उन्होंने पवार की पत्नी, सुनेत्रा पवार, उनके बेटे पार्थ पवार, पूरे परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।