अजमेर-मदार के बीच साबरमती-आगराकैंट ट्रेन बेपटरी होने से यातायात प्रभावित

अजमेर। रेलवे के अजमेर मण्डल में अजमेर-मदार स्टेशनों के बीच मदार होम सिगनल के पास गाडी संख्या 12548 साबरमती-आगराकैंट ट्रेन पटरी से उतरने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे उच्चाधिकारियों की देखरेख में राहत कार्य युद्धस्तर पर प्रगति पर है एवं अप एवं डाउन दिशा में रेल यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है। प्रथम रेलसेवा 12548, साबरमती-आगराकैंट रेलसेवा को रवाना करने के बाद अन्य रेलसेवाओं का भी संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। फिलहाल उपरोक्त रेलसेवाएं प्रभावित है:-

रद्द रेलसेवाएं (18 मार्च को)
1. गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा
2. गाडी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा
3. गाडी संख्या 12066, दिल्ली कैंट-अजमेर रेलसेवा
4. गाडी संख्या 09606, गंगापुर सिटी-अजमेर रेलसेवा
5. गाडी संख्या 09640, रेवाडी-मदार रेलसेवा
6. गाडी संख्या 09611, उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा

रद्द रेलसेवाएं (19 मार्च को रैक की कमी के कारण)

1. गाडी संख्या 09612, बडी सादडी- उदयपुर रेलसेवा
2. गाडी संख्या 09613, उदयपुर-बडी सादडी रेलसेवा
3. गाडी संख्या 09614, बडी सादडी- उदयपुर रेलसेवा
4. गाडी संख्या 09601, उदयपुर-चित्तौडगढ रेलसेवा

रद्द रेलसेवाएं (20 मार्च को रैक की कमी के कारण)

1. गाडी संख्या 09602, चित्तौडगढ-उदयपुर रेलसेवा
2. गाडी संख्या 19606, उदयपुर-चित्तौडगढ रेलसेवा

आंशिक रद्द रेलसेवाएं

1.गाडी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 18 मार्च को उदयपुर से प्रस्थान की है, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा, दिनांक 18 मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3.गाडी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत रेलसेवा जो दिनांक 18 मार्च को उदयपुर से प्रस्थान की है, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4.गाडी संख्या 12980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा, दिनांक 18 मार्च को जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
5.गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 18 मार्च को आगराफोर्ट से प्रस्थान की है, वह जयपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
6.गाडी संख्या 12196, अजमेर-जयपुर रेलसेवा, दिनांक 18 मार्च को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
7.गाडी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 17 मार्च को जबलपुर के प्रस्थान की है, वह जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
8.गाडी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा, दिनांक 18 मार्च को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।