ब्यावर एवं केकड़ी जिले विधानसभा चुनाव में अजमेर सीमा क्षेत्र के अधीन ही रहेंगे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. भारती दीक्षित ने कहा है कि अजमेर, किशनगढ़ सहित ब्यावर एवं केकड़ी जिले भी विधानसभा चुनाव-2023 में अजमेर सीमा क्षेत्र के अधीन ही रहेंगे और नवगठित जिलों के बावजूद विधानसभा चुनाव पुरानी सीमा क्षेत्रानुसार सम्पन्न होंगे।

डा. दीक्षित आज अजमेर कलक्टर सभागार में विधानसभा चुनाव सम्बंधित विशेष प्रेसकांफ्रेस में बोल रहीं थी। उन्होंने कहा कि अजमेर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन शुरू किया गया है। राजनीतिक दलों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर, बैनरों अथवा प्रचार के अन्य माध्यमों को तेजी से हटाने का काम किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रभावी आचार सहिंता मतदान-मतगणना के बाद स्वतः 5 दिसम्बर तक प्रभावहीन हो जाएगी।

उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को समाचार पत्रों अथवा चैनलों में चुनाव विज्ञापन अधिप्रमाणन की भी जानकारी दी। जिसमें कहा गया कि दिल्ली, जयपुर के विज्ञापन वहीं से तथा स्थानीय अजमेर स्तर के विज्ञापन सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अधिप्रमाणित करेंगे। सुविधा पोर्टल पर आनलाईन नामांकन पत्र निकाला जा सकेगा लेकिन उसे भरकर आफलाइन ही रिटर्निंग अधिकारी को जमा कराना होगा। इस अवसर पर सी-विजिल एप का डेमो भी दिखाया गया तथा उसके बारे में विस्तार से समझाया।

निर्वाचन विभाग के नवाचार क्यूआर कोड युक्त वोटर स्लीप विषयक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग का कोई भी निर्णय सभी चुनाव क्षेत्रों में प्रभावी होता है। इस बार होम वोटिंग आपशन पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंच सकने वाले अक्षम वोटर के लिए प्रभावी रहेगा। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पोलिंग बूथ पर जाकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

डा. दीक्षित ने बताया कि जिले में 19 लाख 66 हजार मतदाता,मतदान कर सकेंगे। इनमें 10 लाख 756 पुरूष तथा 9 लाख 66 हजार 230 महिला मतदाता हैं। साथ ही 18 से 19 वर्ष के 76 हजार युवा मतदाता तथा 22 हजार डिस्एबल्ड मतदाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 434 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिन पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी।