किरोड़ीलाल और विजय बैंसला की नामांकन रैली में दिया कुमारी शामिल

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी सांसद दिया कुमारी विधानसभा चुनाव में सवाईमाधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डॉ किरोड़ीलाल मीणा एवं देवली-उनियारा से पार्टी उम्मीदवार विजय बैंसला के नामांकन रैली में शुक्रवार को शामिल हुई।

दिया कुमारी ने डा मीणा की नामांकन रैली में शामिल होने के बाद आयोजित जनसभा को भी सम्बोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह की सराहनीय करते हुए कहा कि डॉ मीणा वर्षों से जनता की सेवा करते आये हैं। राजस्थान में जहां भी अन्याय हुआ है वहां खड़े रहे। अपने कार्यकाल को याद करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यहां अभूतपूर्व विकास हुआ था। यातायात, चिकित्सा, शिक्षा, पानी या रोज़गार से जुड़ा कोई भी काम हो, भाजपा के विधायक के नाते मैंने सजगता से किया।

देवली उनियारा आयोजित जनसभा में शामिल होकर दिया कुमारी ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि राजस्थान में महिलाओं पर इतने अत्याचार होने के बावजूद कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चुप रहा। ऐसी सरकार को कोई हक़ नहीं है सत्ता में रहने का। विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखने वाला प्रदेश की अस्मिता को इस सरकार ने मिट्टी में मिला दिया है।

इसके बाद उन्होंने देर शाम जयपुर स्थित राजपूत भवन में जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय की जयंती समारोह में भी शिरकत की और उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय एक कूटनीतिज्ञ, कुशल योद्धा, संस्कृत और फारसी के प्रखंड विद्वान् होने के साथ ही गणित और ज्योतिषी के भी अच्छे ज्ञाता थे। उनके द्वारा किये गए कार्यों की ख्याति दुनिया के हर कोने में है। उनका बसाया जयपुर आज वर्ल्ड हेरिटेज सिटी है।