कांग्रेस और आरएलपी छोड़कर आए 10 नेता भाजपा में शामिल

जयपुर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजीनीतिक नेताओं का एक दूसरे की पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी हैं और सोमवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोडकर आए करीब दस नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया और भाजपा मीडिया सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर कलक्टर रहे अंतर सिंह नेहरा, कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा सहित रालोपा एवं कांग्रेस के नेताओं को भाजपा का दुपट्टा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वालो में खींवसर प्रधान एवं रालोपा से पंचायत समिति सदस्य सीमा चौधरी, रालोपा की मूंडवा प्रधान गीता देवी एवं उनके पति रालोपा नेता रेवतराम डागा, रालोपा के पूर्व मुख्य प्रवक्ता महिपाल महला फतेहपुर, सरपंच संघ के अध्यक्ष एवं बोजास सरपंच जगदीश बीडियासर, नागौर के मौलासर पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य झालाराम भाकर, पूर्व प्रधान भगवानाराम बुरडक तथा हनुमानगढ की महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सुमन चावला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस मौके पर जोशी ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल साबित होने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इसके साथ सनातन की रक्षा भी नहीं कर पा रही है वहीं राज्य का आमजन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विश्वास बढता जा रहा है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का सूपडा साफ करने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है।