कांग्रेस ने किया एसबीआई के सामने प्रदर्शन

सबगुरु न्यूज़-सिरोही।  कांग्रेस अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने  सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है, जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। यह बात उन्होंने जिला मुख्यालय में स्थित एसबीआई  की मुख्य शाखा के बाहर अडाणी ग्रुप के खिलाफ जांच की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन के दौरान कही।

उन्होने कहा कि  केन्द्र की भाजपा नीत नरेन्द्र मोदी सरकार ने जनता की गाढ़ी कमाई को उद्योगपतियों को लूटा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गौतम अडानी की कम्पनियों में बैंकों द्वारा लगाई गई पूंजी की सुरक्षा पर स्वयं को आगे आकर देशवासियों को आश्वस्त करना चाहिए कि उनका बैंक एवं एल.आईशी में जमा धन पूरी तरह सुरक्षित है।
आर्य ने कहा कि अगर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार कोई गडबड़झाला है तो अडानी को सम्पतियों को बेच कर बैंक एवं बीमा कंपनियों .को उनको ऋण राशि चुकता करवाने का फर्ज मोदी सरकार को निभाना चाहिए।
आबू-पिण्डवाडा क्षेत्र के पूर्व विधायक  लालाराम गरासिया में कहा कि भाजपा सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में मंहगाई ने जनता की कमाई को बर्बाद किया है। उन्होने कहा कि जनता पहले ही आदर्श सोसायटी में अपने डूबे पैसों को लेकर परेशान हैं और अगर बैंक ब बीमा कम्पनियों में आर्थिक तंगी आती है तो जनता का बचत योजनाओं से विश्वास उठ जाऐगा।
जिला संगठन महासचिव जैसाराम मेघवाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश व्याापी आंदोलन के तहत जिले भर में कांग्रेस जनो ने विरोध प्रदर्शन किया। मेघवाल ने बताया कि सभी कांग्रेसजनो ने एक स्चर में अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेन-देन की जांच संसदीय पैनल जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से कराने की मांग की है।कार्यकर्ताओ ने बैंक के बाहर बैंकों का पैसा वापस करो, एलआईसी का पैसा वापस करो नारे लगाए।
इस दौरान  पिडवाड़ा के नव निवाचित ब्लॉक अध्यक्ष अचलसिंह बालिया, पूर्व बीसुका उपाध्यक्ष राजेन्द्र सांखला, भूपत देसाई , सिरोही ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी मोहन सीरवी, जिला महासचिव पदमारास चौधरी, सचिव विजयसिंह देवड़ा फिरोज खान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गलबाराम गोयल,,नगर कांग्रेस प्रभारी जयंतीलाल माली,पिंडवाड़ा से महिला कांगेस की श्रीमती अनीता कंवर,जसोदा कंवर,पार्षद जिला प्रवक्ता परबतसिंह काबा, अंकुर रावल,युसुफ मंसुरी, गिरीश कलावंत,सत्तार मोहम्मद गुजराती, दिनेश बरार, पिंडवाड़ा से ही नारायण लाल सोनल, लल्लूराम रावल, सरुपगंज से राजपालसिंह देवड़ा आदि उपस्थिित थे।