भीलवाड़ा : बैंक के बाहर स्कूटर की डिक्की तोडकर 140000 रूपए की लूट

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के गंगापुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर बदमाशों ने खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख 40 हजार रुपए की नकदी उड़ा ली।

जानकारी के अनुसार गलोदिया निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल गुर्जर औरंगाबाद महाराष्ट्र में आईस्क्रीम का धंधा करता है। वह अपने गांव के श्यामलाल शर्मा के साथ गांव से गंगापुर आया। दोपहर एक-डेढ़ बजे मांगीलाल ने बैंक ऑफ बड़ौदा से एक लाख चालिस हजार रुपए निकलवाए और बैंक के बाहर खड़ी बाइककी डिक्की में रख दिए। परिवादी का साथी श्यामलाल शर्मा पानी पीने चला गया था, जबकि मांगीलाल अपनी बाइक को बैंक गेट से थोड़ा आगे ले गया।

इसी दौरान किसी बदमाश ने बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख चालीस हजार रुपए की नकदी चुरा ली। मांगीलाल, बैंक से रवाना होकर रोड पर पहुंचा और श्यामलाल के इंतजार के लिए बाइक खडी की तो उसे डिक्की खुली मिली तथा नकदी गायब थी। यह देखकर मांगीलाल सकते में आ गया। उसने आस-पास तलाश की, लेकिन बदमाशों का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। मांगीलाल ने गंगापुर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

भीलवाडा जिले के शाहपुरा थाना इलाके में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक खेत से घर लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि शाहपुरा निवासी मोडूराम नायक ने रिपोर्ट दी कि उसका ब्याई शिवराज 40 निवासी मोहनबाडी शाहपुरा जहाजपुर रोड पर स्थित खेत से घर की तरफ आ रहा था। दोपहर सवा बारह बजे खुलखुल्या भैंरूजी के स्थान के पास शाहपुरा की ओर से आए ट्रैक्टर ने शिवराज की बाइक को टक्कर मार दी।

ट्रैक्टर का टायर शिवराज के सिर से निकल गया। राहगीरों की सहायता से शिवराज को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस ने मोडृूराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।