संयम लोढ़ा ने राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ इसलिए पेश किया विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर सिंह को विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करते संयम लोढ़ा।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। मुख्यमंत्री के सलाहकार और सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा ने विधानसभा के बजट सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव के उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया है।
संयम लोढ़ा ने प्रमुख सचिव को प्रस्तुत प्रस्ताव।में बताया कि राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के 91 विधायकों के सम्बंध में राजस्थान उच्च न्यायालय में 1 दिसम्बर 2022 को एक जनहित याचिका लगाई है। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 190 (3) (ख)  तथा राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्बन्धी नियमावली के नियम 173 (2)के अनुसार अध्यक्ष द्वारा त्यागपत्र को स्वीकृति दिए जाने के बाद ही त्यागपत्र मान्य होता है।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष के समक्ष त्यागपत्र विचाराधीन है उन्होंने इस पर कोई निर्णय नहीं दिया है। इसके बावजूद प्री मेच्योर स्टेज पर राजेन्द्र राठौड़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय में इस प्रकरण को जनहित याचिका के रूप में लगाकर अध्यक्ष की अवमानना एवम विशेषधिकार हनन किया है। उन्होंने 24 जनवरी को इस विशेषाधिकार हनन के मामले को सदन मे उठाने की अनुमति प्रमुख सचिव से मांगी है।