राजगढ धाम पर नारा गूंजा : लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी

अजमेर। समीपवर्ती राजगढ स्थित सर्वधर्म धार्मिक स्थल श्री मसाणिया भैरव धाम पर रविवार को श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज ने मंदिर परिसर में बाबा भैरव व मां कालिका, चक्की वाले बाबा तथा सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ की पूजा अर्चना की।

धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन ने बताया कि चम्पालाल महाराज के सान्निध्य में आगामी 25 नवम्बर को राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर धाम पर हजारों श्रद्धालुओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली मुख्य मंदिर चक्की वाले बाबा से प्रारम्भ हुई जिसका समापन मंदिर प्रांगण में किया गया। श्रद्धालुओ ने रैली मे अधिक से अधिक मतदान करने के लिए हमको यह समझाना है, सबको वोट दिलाना है, लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सबकी है जिम्मेदारी के नारो से गुंजायमान कर दिया।

रैली का ढोल ढमाकों केे साथ बहुत ही सुन्दर व अदभुत नजारा था। धाम पर उदघोषक अश्विनी शर्मा ने श्रद्धालुओं को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। महाराज ने धाम पर आये हुए श्रद्धालुओ के साथ अजमेर व प्रदेश की जनता से भी शन्तिपूर्ण मतदान करने और चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशो की पूर्ण पालना करने की अपील की।

महाराज की प्रेरणा से रविवारीय मेले में धाम पर पिछले कई वर्षो से चलाए जा रहे नशामुक्ति महाअभियान में रविवार को देश-प्रदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं में से सैकड़ों महिलाओं, छोटे बच्चों व पुरूषों ने नशे की लत को त्यागने के लिए बढ़-चढ़कर नशामुक्ति का संकल्प तथा जीवन में दोबारा नशा नहीं करने का प्रण लिया। श्रद्धालुओं ने नशे का त्याग करके नशे की वस्तुओं को बाबा के श्री चरणो में छोड़ा।

आए हुए श्रद्धालुओं ने बाबा भैरव, मां कालिका के दर्शन करते हुए सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तम्भ कर परिक्रमा कर चमत्कारी चिमटी प्राप्त की साथ ही मुख्य स्थान चक्की वाले बाबा के मंदिर पर राजा रानी कल्पवृक्ष के भी परिक्रमा कर अपने परिवार के खुशहाली के लिए मन्नत मांगी।