खाटूश्याम मंदिर के पट इसी सप्ताह खुलने की संभावना, लक्खी मेला 22 से

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर की तिरुपति मंदिर जैसी व्यवस्था लागू करने की तैयारियां की जा रही है और मंदिर के पट इसी सप्ताह खुलने की संभावना है।

इसके लिए जिला प्रशासन ने एक अधिकारियों की टीम तिरुपति मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने भेजी है। टीम ने खाटू मेले में बदलाव के सुझाव कलेक्टर को सौंप दिए हैं। अब कलेक्टर अधिकारियों की बैठक में इन सुझावों पर फैसला लेंगे।

कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि खाटूश्यामजी का लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू होगा। इससे पूर्व ही सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कर दिया जाएगा। उन्होंने संभावना जताई कि खाटूश्याम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए इसी सप्ताह खोल दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आम श्रद्धालुओं के लिए खाटूश्याम मंदिर के पट बंद गत 13 नवंबर से बंद हैं।