सिरसा से कोटा के बीच रेल सेवा शुरू, दुग्गल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

सिरसा। हरियाणा मेंं सिरसा से कोटा के बीच शनिवार को रेल सेवा शुरू हुई। स्थानीय सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर कोटा के लिए रवाना किया। उपरोक्त ट्रेन हर रोज बाद दोपहर सवा चार बजे सिरसा से चलेगी।

इस रेल सुविधा से खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के साथ-साथ विद्यार्थियों व अन्य यात्रियों को फायदा मिलेगा। इस दौरान रेलवे के सहायक मंडल अभियंता आनंद स्वरुप, स्टेशन अधीक्षक नरेंद्र कुमार, यातायात निरीक्षक अजय गौतम, रेलवे सुरक्षा प्रभारी ऊषा निरंकारी भी मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि रेलसखी योजना के तहत सिरसा लोकसभा क्षेत्र में पांच अमृत भारत रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। अमृत भारत योजना के तहत कालांवाली रेलवे स्टेशन पर आठ करोड़ 76 लाख रुपए तथा एक अन्य रेलवे स्टेशन पर 12 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से सौदर्यीकरण कार्य करवाए जाएंगे।

सिरसा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यकरण के लिए 2.5 करोड़ का बजट पास करवाया गया है। इस अवसर पर पार्षद सुमन शर्मा, अमन चोपड़ा, सुखविंद्र बराड़, सुरेश पंवार, नरेश महेश्वरी, कर्ण दुग्गल, जसविंद्र पाल भी मौजूद रहे।