भाजपा के लिए काम कर रही स्वाति मालीवाल : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कहा कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान से यह साबित हो गया है कि सांसद स्वाति मालीवाल भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रही हैं।

आप के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि सक्सेना साहब, शायद आप भूल गए, देश के लिए मेडल जीतने वाली पहलवान बेटियां, इसी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी थीं। धूप और बरसात में भी बैठी थी।

एफआईआर करवानी थी कि भाजपा के सांसद बृजभूषण ने बार-बार उनका शारीरिक शोषण किया था। तब आपके अधीन दिल्ली पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की थी। बताइए क्यों नहीं दर्ज की? एफआईआर भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई थी। मगर धारा 354 के मुक़दमे के बावजूद भाजपा सांसद एक दिन के लिए भी गिरफ़्तार नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस आपके अधीन है। बताइए क्यों गिरफ़्तार नहीं किया?

आप पूरे प्रकरण पर क्यों चुप रहे? आप उनसे मिलने क्यों नहीं गए? तब आपको दिल्ली और भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि की चिंता नहीं हुई? आपके अधीन पुलिस ने आधी रात को इन बेटियों को बेरहमी से पीटा। बताइए आपने क्या कार्रवाई की? उसी रात को स्वाति मालीवाल को भी पुलिस ने सड़क पर घसीटा था। बताइए आपने क्या कार्रवाई की? थोड़ा गिरेबान में झांकिए।

आप का कहना है कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर एसीबी का एक भर्ती घोटाले का केस चल रहा है कि दिल्ली महिला आयोग में गलत तरीके से संविदा कर्मचारियों को भर्ती किया गया। यह केस पिछले कई सालों से चल रहा है। उन पर एफआईआर भी हुई है। अब ये मामला खत्म होने के करीब है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का अलग-अलग नेताओं पर केस करने का यह जो फार्मूला है, उसी फार्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। पिछले कुछ महीनों से वह लगातार भाजपा के नेताओं से संपर्क में हैं।

उल्लेखनीय है कि सक्‍सेना ने बयान जारी कर कहा कि स्‍वाति मालीवाल ने बेहद पीड़ा से मुझे फोन किया और अपने दर्दनाक अनुभव साझा किया। अक्सर मेरी अनुचित आलोचना करती हैं, फिर भी उनके खिलाफ की गई शारीरिक हिंसा और उत्पीड़न अक्षम्य और अस्वीकार्य है।